Internet tips and tricks in Hindi – हिंदी में इन्टरनेट से जुडी कुछ जानकारियाँ
internet tips and tricks in Hindi – इन्टरनेट की पहुँच अब शहर तक सीमित न होकर गावों के नुक्कड़ो तक है और ये क्रांति हुई है smartphone के चलते क्योंकि
smartphone अब महंगे बजट वाले नहीं रहे है अब कोई भी इन्सान बड़े कम बजट में smartphone ले सकता है और आंकड़े बताते है कि इन्टरनेट के कुल traffic का चालीस प्रतिशत जो है वो मोबाइल devices से आता है लेकिन फिर भी english की थोड़ी कम जानकारी होने की वजह से हम लोग बहुत सारी चीज़ों से वंचित रह जाते है इसलिए हम यंहा internet tips and tricks in Hindi का एक column शुरू कर रहे है उम्मीद करता हूँ आपके लिए ये जानकारियां उपयोगी होंगी |